भील समाज ने सांसद महिमा कुमारी को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण उपवर्गिकरण और बिजली छूट की उठाई मांग

Caption: राजसमंद में सांसद महिमा कुमारी का स्वागत करते हुए भील समाज पदाधिकारी
राजसमंद। राजस्थान भील समाज विकास समिति, जिला शाखा राजसमंद के प्रतिनिधियों ने सांसद महिमा कुमारी जी को ज्ञापन सौंपते हुए आरक्षण, बिजली कनेक्शन और टीएसपी क्षेत्र से जुड़ी तीन अहम मांगें रखीं। महिला अध्यक्ष श्रीमती संतु देवी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सांसद का स्वागत भी किया गया।
ज्ञापन में एसटी वर्ग के भीतर उपवर्गिकरण लागू किए जाने की मांग की गई, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कर्नाटक और हरियाणा में पहले ही किया जा चुका है। साथ ही, भील समाज को बिजली कनेक्शन में छूट देने तथा जिन राजस्व ग्रामों में भील समाज की आबादी 50% से अधिक है, वहां टीएसपी (जनजातीय उपयोजना) क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे:
- प्रदेश उपाध्यक्ष: गंगाराम
- प्रदेश मीडिया प्रभारी: गुलाबचंद भील
- जिला अध्यक्ष: उदयलाल
- जिला शिक्षा पदाधिकारी: गणेश लाल
- महिला अध्यक्ष: संतु देवी
- जिला संगठन मंत्री: घीसूलाल
- जिला मीडिया प्रभारी: भूरालाल
- तहसील संगठन मंत्री: पुरण कुमार देवथड़ी
- अमलोई चौखला अध्यक्ष: मदन लाल
गुलाबचंद भील, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि सांसद महिमा कुमारी जी ने ज्ञापन की सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए विचार का आश्वासन दिया है।
📢 भारतअबतक के साथ जुड़े रहिए!
समाज और अधिकार से जुड़ी हर जरूरी खबर पाने के लिए भारतअबतक का WhatsApp चैनल जॉइन करें:
👉 भारतअबतक WhatsApp चैनल से अभी जुड़ें









