मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रोहतक पहुंचकर स्वर्गीय परमेश्वरी देवी को अर्पित की श्रद्धांजलि
रायपुर, 25 जून 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज हरियाणा के रोहतक पहुंचे, जहाँ उन्होंने हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के निवास ‘सिंधु भवन’ जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कैप्टन अभिमन्यु की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती परमेश्वरी देवी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री साय का यह भावनात्मक दौरा उनके संवेदनशील नेतृत्व और राष्ट्रीय राजनीतिक परिवारों से जुड़े सौहार्द को दर्शाता है।
📌 अधिक सरकारी और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ते रहिए – BharatAbtak.com









