— भारत अबतक परिवार की ओर से
सूरजपुर जिले के चर्चित और निर्भीक पत्रकार मोहन प्रताप सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सिर्फ पत्रकार नहीं हैं, बल्कि वो सशक्त और सजग आवाज़ हैं जो सत्ता की आंखों में आंख डालकर सच कहने का साहस रखती है।
चाहे वो किसी भी पार्टी का नेता हो, विधायक या मंत्री – आपने कभी सच्चाई से समझौता नहीं किया।
आपकी पत्रकारिता का मूल मंत्र है:
“जो सही है, वही दिखाना है – चाहे परिणाम कुछ भी हो।”
आप हर उस मुद्दे को उठाते हैं जो आम जनता से जुड़ा है।
स्थानीय खबरों को प्राथमिकता देना, जमीन से जुड़ी सच्चाई को उजागर करना,
और सोशल मीडिया के ज़रिए पार्टी के अंधभक्तों, चमचों और मौन रहने वालों की जमकर पोल खोलना –
यही आपकी पहचान है।
भारत अबतक परिवार आपके इस बेबाक और जनहितकारी स्वर को नमन करता है।
हमारी शुभकामना है कि माँ कुदरगढ़ी की कृपा आपके जीवन पर सदैव बनी रहे,
और आपकी कलम और आवाज़ यूँ ही जनता के हक़ में गूंजती रहे।
आपका जीवन सदा स्वस्थ, सफल और सम्मान से परिपूर्ण हो।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मोहन भईया।
Powered by BharatAbtak Digital Media
🌐 https://bharatabtak.com









